शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Friday, 6 November 2015

Lotus Feet Of Sadguru SAI

Leave All Your Worries, Tensions, Family & Career Problems At The Lotus Feet Of Sasguru SAI. Don't Mind What Your Friends & Relatives Comment About Your Faith On BABA SAI. You Just Learn To Love SAI Whole Heartedly. Fill Your Mind With SAI, SAI, SAI.. Remember BABA Every Minute, Read & Assimilate SAI LEELAs His Stories And Chant SAI SAI SAI Always. This Way When You Fill Your Mind With Sai's Thoughts, SAI Will Reside In Your Own Mind Forever. What More You Need Than A Saint Who Has All Siddhis, Lives In Your Own Mind. Sai's Presence In Your Mind Is The Infinite Power of Healing. SAI Will Bless You With Good Health, Happiness, Prosperity And A Great Life. He Will Reduce Your Bad Karma And Take Away All Your Sorrows And Sufferings, SAI Will Give You The Best Of Everything In Life. Keep Up The Faith.

OM SAI RAM

Thursday, 5 November 2015

साई के दर पे लगा है भक्तों का ताता

साई बाबा तेरे दर पे अगर सुनवाई न होती,
तो सारी दुनिया तेरे दर पे आई नही होती।
ना भरता अगर दामन खुशियों से यहां,
तो यहां झोली किसी ने फैलाई न होती॥

ॐ साई राम

घर की हर ईंट पर अंकित हो साईनाथ का नाम

मैं बनाना चाहता हूँ एक ऐसा मकान,
जिसकी हर ईंट पर अंकित हो साईनाथ का नाम।
घर के हर कमरे में हो मेरे साईनाथ की तस्वीर,
जो भी घर आये बदल जाये उसकी तक़दीर।।

ॐ साई राम

Tuesday, 1 September 2015

सईया तेरा मुखड़ा


सबसे प्यारा है "साईया" तेरा ये मुखड़ा, दर्शन से मिटता है दिल का हर दुखड़ा, दर्शन नित पाएं ऐसा भाग्य हमें देना, श्री चरणों में अंकित रहें आपके "साईबाबा" सौभाग्य हमें देना॥

ॐ साई राम

Monday, 17 August 2015

साई तेरे हूकम पे

तेरे हर हूक्म पर साई मैं गुजारा करुँ,
तेरी हर रज़ा को बाबा मैं गँवारा करु,
बने आईना तूँ मेरा सतगुरु,
तुझे देख-देख खुदको बाबा मैं सँवारा करु..।।

ॐ साई राम

Sunday, 16 August 2015

स्वतंत्रता दिवस

बाबा साई तेरा धाम अति प्यारा,
बहती यहाँ भक्ति रस धारा।
साई नाम का जिसने लिया सहारा,
जीवन बगियाँ को साई ने खूब सँवारा ।।

ॐ साई राम

Sunday, 9 August 2015

जागो जागो साई नाथ

जागो जागो हे साईनाथ, जागो जागो  हे  जगन्नाथ, जागो जागो हे साईनाथ, दर्शन  के  लिए  तरस  रहे  हैं, नयन  हमारे  ओ  साई, दर्ष  दिखाओ  दया  के  सागर, जागो  साई   शंकर  हे  परमेश्वर॥

ॐ साई राम

श्री चरणों में शरण


ना दुनिया ना दौलत ना घर चाहिए, मुझको मेरे साई बाबा  आपके श्री चरणों में शरण चाहिए॥

ॐ साई राम॥

Friday, 7 August 2015

साई दर्शन से नेत्र तर्प्त होते हैं


जिनके दर्शन मात्र से नेत्र तर्प्त होते हों, जहा ज्ञान का अविरल प्रबाह होता हो, उनके चरणों मे मस्तक झुकाने से ह्रदय शान्त होता है॥

ॐ साई राम

Thursday, 6 August 2015

आपको सम्पूर्ण विश्व ही साईमय दिखलाई पड़ेगा


केवल गत जन्मों के अनेक शुभ संस्कार एकत्रित होने पर ही बाबा का दर्शन प्राप्त होना सुलभ हो सकता है। यदि आप श्री साई बाबा को दृष्टि भर कर देख लेंगे, तो आपको सम्पूर्ण विश्व ही साईमय दिखलाई पड़ेगा॥

ॐ साई राम

बाबा साई::


जो मेरा स्मरण करता है, उसका मुझे सदैव ही ध्यान रहता है। मुझे यात्रा के लिए कोई भी साधन - गाड़ी, तांगा या विमान की आवश्यकता नही है। मुझे तो जो प्रेम से पुकारता है, उसके सम्मुख मैं अविलम्ब ही प्रगट हो जाता हूँ॥

ॐ साई राम

अपने भक्तों के कल्याण का सदैव ध्यान रखने वाले बाबा साई कहते हैः


"जो प्रेमपूर्वक मेरा नामस्मरण करेगा, मैं उसकी समस्त इच्छायें पूर्ण कर दूंगा। उसकी भक्ति मे उतरोत्तर वृद्धि होगी। जो मेरे चरित्र और कृत्यों का श्रध्दापूर्वक गायन करेगा, उसकी मै हर प्रकार से सदैव सहायता करूंगा।।

ॐ साई राम

Saturday, 25 July 2015

साई समक्ष स्वयं के अंकित होने की आकांक्षा को व्यक्त करें

आओ भक्तजनों मिल के बाबा साई का भजन हम करें।
श्री चरणों में साई के नमन कर अंकित होने की आकांक्षा को व्यक्त हम करें।।

ॐ साई राम

Tuesday, 21 July 2015

साई नाम बड़ा मीठा ह

साई नाम बड़ा मीठा है कोई गा कर देख ले,
आ जाते है साई कोई बुला कर देख ले।
साई बाबा की दिल से की है जिसने इबादत,
मेरे बाबा ने सदा ही की है उसकी हिफाजत।।

ॐ साई राम

Wednesday, 15 July 2015

साई नाम मीठा है

साई नाम बड़ा मीठा है कोई गा कर देख ले,
आ जाते है साई कोई बुला कर देख ले,
साई बाबा की दिल से की है जिसने इबादत,
मेरे बाबा ने सदा ही की है उसकी हिफाजत।।

ॐ साई राम

Monday, 13 July 2015

साई रात्री एंड साई ड्रीम्स

साई, आज आके सर को मेरे सहलादो।
आज स्वप्न में बाबा दर्शन अपने करवा दो।।

ॐ साई राम

Saturday, 11 July 2015

साई सबके भाग्य विधाता हैं

साई से बड़ा न कोई दाता है, साई सबका भाग्य विधाता है, दर पे बाबा साई के जो भी आता है, बिन मांगे वो सब सुख पाता है।।

ॐ साई राम

साई सबके भाग्य विधाता हैं

साई से बड़ा न कोई दाता है, साई सबका भाग्य विधाता है, दर पे बाबा साई के जो भी आता है, बिन मांगे वो सब सुख पाता है।।

ॐ साई राम

ॐ साई राम

प्रेम मुदित मन से कहो ॐ साई राम,
साई साई साई श्री साई साई साई,
पाप कटें दुःख मिटें लेते ही साई का नाम,
भव समुद्र सुखद नाव एक साई नाम,
परम शांति सुख निधान नित्य जपो साई नाम,
निराधार को आधार देता एक साई नाम,
संत हृदय सदा बसता साई राम,
परम गोप्य परम इष्ट मंत्र ॐ साई राम,
सतत जपत दिव्य साई नाम,
साई साई साई श्री साई साई साई,
मात पिता बंधु सखा सब को अंकित का ॐ साई राम,
भक्त जनन जीवन धन एक बाबा साई राम।।

ॐ साई राम

भक्तों की आस साई मिलन की प्यास

बाबा साई पर करे जो अटूट विश्वास, साई रहते हमेशा उनके पास, पूरी करते हैँ साई उनकी अपने श्री चरणों में अंकित होने की आस, पूजा हो नमाज़ हो या हो अरदास, हर भक्त की आकांक्षा साई के चरणों में करना है वास, सभी देवों के रुप मेँ है साई का ही वास, साई के लिए उनके सभी भक्त हैं सबसे खास।।

ॐ साई राम

साई आपकी कृपा से आज सलामत मेरा हाथ ह

साई आपकी कृपा से आज सलामत मेरा हाथ है, जिन हाथ से आपको चन्दन लगाया जरूर आपके स्पर्श में बाबा कोई बात है।।

न जाने आज क्या हो जाता बाबा, जरूर आपके प्यार की यह सौगात है, जो सलामत मेरा हाथ है।।

साई आपको ही उस पल मैंने चन्दन से सजाया था और बाबा अपने उपहार स्वरुप मुझे बचाया था।।

तेजाब कर देता है रंग को बाद रंग, साई आपकी उदी ने निखार दिया है मेरा रंग।।

साई, शुक्राना करू तेरा हज़ार विनती है मेरी बारां बार, साई जी हमेशा रखना बरकार अपना ये प्यार, करू मैं विनती बारां बार।।

ॐ साई राम

Sunday, 5 July 2015

साई बाबा

जन्मदिन है आकांक्षा तुम्हारा और मिल गया मुझे उपहार, तुम्हारे आने से ही महका है मेरा सब घर संसार।।

बाबा साई मुझे अपने श्री चरणों में अंकित करो ऐसे, कि मेरी सब आकांक्षा पूरी हो जाये जैसे।।

बाबा साई मुझे चरणों में अंकित करो ऐसे, कि मेरी सब आकांक्षा पूरी हो जाये जैसे।।

बाबा साई की कृपा से अंकित को आकांक्षा मिल गई, अंकित के दिल की कली पल भर में ही खिल गई।।

साई आपके श्री चरणों में अंकित होने की आकांक्षा है।।

मेरे देवा हो तुम, मेरे दाता हो तुम, मेरी क़िस्मत के साई विधाता हो तुम, मेरे माता पिता हो साई तुम ही गुरु, ई लव यू साई ई लव यू।।

कष्टो से मुझे मेरे साई एक पल में उबारे, इन साँसों में अंकित हो, बाबा साई बस आपका ही नाम, ॐ साई राम ।।

मेरे शिरडी के साई जी, मुझको भी बुला लो शिरडी में, बैठा हूँ कोलकाता में, साई दिल है मेरा शिरडी में।।

तेरी जय जय कार है जी तेरी जय जय कार है, शिरडी वाले बाबा तू तो ईश्वर का अवतार है।।

मेरे शिरडी के साई, मैं हू तेरा दीवाना, करू रोज़ तेरी पूजा, कोई तुझ सा न दूजा।

Saturday, 4 July 2015

साई रात्री एंड साई ड्रीम्स

एक हल्के से इशारे की ज़रुरत होगी, दिल की कश्ती को किनारे की ज़रुरत होगी, नज़र आएँगे साई तुम्हे उस पल, जब तुम्हे बाबा साई के सहारे की ज़रुरत होगी।।

।।ॐ साई राम।।

Friday, 19 June 2015

साई के श्री चरणों में अंकित होने की आकांक्षा

मेरी लाख चोरासी काट के,  मेरा जन्म दिया है संवार
तू छोड़ के शिरडी आ गया, मैंने जब भी करी पुकार।।
 
तेरी महिमा कैसे गऊ साई, तू है सच्चा सिरजनहार।
श्री चरणों में अंकित रख मुझे, आकांक्षा को मेरी कर साई स्वीकार ।।
 
लाखों रंगों के इस जग में, कहीं देखा न सच्चा दरबार
तुने रूप फकीरी का धरा साई पूरी कर दी मेरे हृदय की आकांक्षा बरम बार।।
 
तू ही मेरा सद्गुरु तू ही मेरा प्यार, तेरे श्री चरणों में अंकित होने की आकांक्ष मेरी बाबा साई तू  कर स्वीकार।
 

साई से मुलाकात

यूँ ही एक दिन चलते-चलते, साई से हो गई मुलाकात।
जब अचानक साई सच्चरित्र की, पाई एक सौगात।।

ॐ साई राम

Thursday, 18 June 2015

जीवन किस काम का

दुःख के अँधेरे में उजाला साई आपके नाम का।  विपदा में सहारा बस बाबा एक आपके  नाम का।  
मिला ये जीवन बाबा आपकी कृपा से। अगर साई का सिमरन न किया तो ये जीवन किस काम का।।

साई से मिलन

हे बाबा साई,  मेरे नेत्रों को तुम अपने नेत्र बना लो देवा  ताकि हमें सुख और दुःख का अनुभव ही न हो।

मेरे शरीर और मन को तुम अपनी इच्छानुकूल चलने दो साई । 

साई , यह जो तुम्हारा लीलामृत पान करने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ तथा जिसने हमें अखण्ड निद्रा से जागृत कर दिया है, यह तुम्हारी ही कृपा और हमारे गत जन्मों के शुभ कर्मों का ही फल है बाबा।।
 


ॐ साई राम

Sunday, 14 June 2015

अंकित आकांक्षा

साई ने अंकित को आकांक्षा दे कर पूरी कर दी सब अभिलाषा। समझ में आ गई बाबा अब हमें आपके नाम की परिभाषा।।
                 

Saturday, 13 June 2015

श्री चरण धन्य

हे साई। आपके श्री चरण धन्य है और उनका स्मरण कितना सुखदायी है । आपके भवभयविनाशक स्वरुप का दर्शन भी धन्य है, जिसके फलस्वरुप कर्मबन्धन छिन्नभिन्न हो जाते है । यघपि अब हमें आपके सगुण स्वरुप का दर्शन नहीं हो सकता, फिर भी यदि भक्तगण आपके श्रीचरणों में श्रद्घा रखें तो आप उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव दे दिया करते है। आप एक अज्ञात आकर्षण शक्ति द्घारा निकटस्थ या दूरस्थ भक्तों को अपने समीप खींचकर उन्हें एक दयालु माता की समान हृदय से लगाते है। हे साई। भक्त नहीं जानते कि आपका निवास कहाँ है, परन्तु आप इस कुशलता से उन्हें प्रेरित करते है, जिसके परिणामस्वरुप भासित होने लगता है कि आपका अभयहस्त उनके सिर पर है और यह आपकी ही कृपा-दृष्टि का परिणाम है कि उन्हें अज्ञात सहायता सदैव प्राप्त होती रहती है।
(श्री साई सच्चरित्र)

शिरडी यात्रा की विशेषता


Friday, 12 June 2015

संतों का मत येही

सब संतों का मत येही, सब ग्रंथों का सार,
साई नाम बिन मुक्ति नहीं, यह निश्चय हिय धार
ॐ  साई राम

साई ने भाग्य सवांरा

उपकार कितना  अंकित पे साई जी है तुम्हारा,
जन्मों जन्म का बिगड़ा मेरा भाग्य है सवांरा।। 

"श्रद्धा" से अंकित

 
जन्म जन्म के पाप सब,
पल में सब धुल जात,
"साई चरणन" तीर्थ में,
जो "श्रद्धा" से अंकित हो जात।।

करम कर मेरे हाल पर तू करीम

 

Monday, 8 June 2015

श्री चरणों में अंकित


नहीं जग के सामानों की चाह मुझको बाबा साई, बस अपनी प्रेमाभक्ति का दान दे दो।
हर पल हृदय में साईनाथ करूँ तुम्हारा दर्शन, अपने श्री चरणों में अंकित कर साईनाथ यह वरदान दे दो।।

ॐ साई राम

जय हो जय हो द्वारकामाई


जय हो जय हो द्वारकामाई,
यहाँ साई ने पानी से दिये जलाये हैं,
अपने चमत्कार दिखाये हैं,
श्रद्धा सबुरी के पाठ पढाये है,
सबका मालिक एक की बात बताये है,
अंकित हुए साई चरणों में हम यहाँ,
यहाँ सब भक्तों की झोली भरती है, 
द्वारकामाई सबका पेट भरती है, 
जय हो जय हो द्वारकामाई।।

ॐ साई राम

Saturday, 6 June 2015

एक भक्त की अपने बाबा से अर्दास



हर साँस मेरी साई साई पुकारे, इन साँसों के बाबा साई आप ही पालन हारे।।

कष्टो से मुझे मेरे साई एक पल में उबारे, इन साँसों में अंकित हो, बाबा साई बस आपका ही नाम, ॐ साई राम ।।

साई नाम है मातृत्व अहसास, साई साई पुकारे अंकित की हर साँस।।

मेरी सांसों की साई से इतनी अरदास, हर साँस पर हो मुझे बाबा साई आपका अहसास।।

ॐ साई राम

Saturday, 30 May 2015

"ॐ मार्गबन्धवे नमः"

श्री साईनाथ  के 108 नमो में से एक नाम यह भी है
"ॐ मार्गबन्धवे नमः"।

भावार्थ जो जीवन पथ के मार्ग का उचित पथ प्रदर्शन करते है उन भक्तवत्सल श्री साई नाथ के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम है।।

ॐ साई राम

Tuesday, 26 May 2015

श्री चरणों में मुझको अंकित कर लीलाधर दिखाईये एक और लीला

जब मैं लिखूँ बाबा आपकी शान में, तो कितना कुछ आ जाता है बाबा मेरे ध्यान में।

पर जब मैं लिखने को कलम चलाऊँ, तो बाबा क्या क्या लिखुँ "साई" ये समझ न मैं पाऊँ।

साई आपकी लीलाओं का न होता कोई अंत है, अपने श्री चरणों में मुझको अंकित कर लीलाधर दिखाईये एक और लीला।

आप तो परब्रह्म हैं बाबा, नहीं आप कोई मामूली संत है, अपनी लीलाएँ आप मुझसे लिखवा जाते हो, मेरे साथ ये सारे जग से भी साई नाम के जयकारे लगवाते जाते हो ।।

ॐ साई राम

Friday, 22 May 2015

Faith & Patience Pay's

Let Surrender Our Heart & Soul On To The Lotus Feet Of Our Sadguru Sai. Forget About Our Past & Future. Let's Think Only About Baba SAI, Chant Only His Divine Name SAI, SAI, SAI, SAI, SAI..  With Faith (Shraddha) & Patience (Saburi) Everything is Possible Only Need Is Pure & True Devotion In Our Heart For Baba. Let's  Do Good To Others & SAI Will Look After Our Happiness. Once We Try To Fulfill The Desires Of A Needy & Have Faith On SAI That He Will Satisfy Our Deepest Desires.. Start Chanting His Divine Name SAI SAI SAI SAI SAI SAI SAI SAI... Day & Night  & Feel Baba's Presence 24×7. So Today Let's Remove All The Negative Thoughts & Doubts From Our Mind & Let Baba SAI Reside In Our Heart..

Baba Bless Us All..
Om Sai Ram..

Sunday, 10 May 2015

Download Baba Bhajan Album Sai Ne Kaha Hai Sabka Malik Ek Hai By Shri Rana Gill


10. Palki 

(Total 11 Track)

Music Director :: Dipesh Desai
Singer & Writter :: Shri Rana Ji Gill 

Jai Sai Ram Ji To Everyone, I want to thank each & everyone from the bottom of my heart who helped me to make my Sai Babaji Bhajans Album. Without your blessings, love  and support I couldn't have made it. I hope you all will like it. Thanks alot to my loving Sai ji for giving me a chance again to sing his Glory. I am forever grateful to all of you. Saiji Bless us all forever. 

Thanks, 
Sai Lover, Rana Gill












Saturday, 9 May 2015

मातृ दिवस

हर जन्म में मुझे माँ की जरुरत पडती है। :: बाबा साई

Wednesday, 6 May 2015

साई रात्री एंड साई ड्रीम्स

निद्रा की गोद में जाने से पहले, सच्चे दिल से करो बाबा साई को प्रणाम, और सपने में जाओ, शिरडी के पावन धाम।।

Thursday, 23 April 2015

Chavadi (Palki) Procession of Sai Baba in Shirdi


Group of people moving along in an orderly succession in a ceremonious manner is called as Procession. Procession is the act of moving forward (as toward a goal).

One such procession which is so dear to the devotees of Sai is Chavadi Procession of Baba Sai which started on 10th Day of December in 1909. Baba started sleeping in Chavadi during the last decade of his life. One day when it rained heavily and water started coming through the leaky walls of the mosque, Baba was requested to leave the Masjid which is known as Baba’s Dwarkamai.

Though he never wanted to leave that place but on regular requests of his devotees, he agreed and slept in Chavadi. Since then, routine of sleeping in Chavadi every alternate night started.

Devotees used to take Sai from Dwarkamai to Chavadi with full pomp and show. Taking musical instruments in their hands and doing keertans on the way, Bhaktas used to follow procession. What to talk about their love which cannot be measured.

Leaving all their routine duties, they used to gather and start singing in praise of Lord Sai who was God to them. Though we, the devotees of Sai had no chances to see Baba’s Palki procession before 1918 but if we go to Shirdi, then we can experience the same joy and happiness which we look for. Though Sai left his mortal coil in 1918 but is still there with us each and every moment, loving us and caring for our welfare.

Baba used to get up from his seat with the help of Tatya Kote Patil, an intimate devotee who called Baba as Mama (Maternal Uncle) and then proceed for Chavadi. Even today when Baba has left his earthly body, same sort of procession is carried out every Thursday. Generations of Tatya and Baya Ji take part in Palki procession.

The ‘Palki’ procession starts from Samadhi Mandir (where Baba’s body is resting) carrying Paduka & Baba’s portrait under a big umbrella proceeds to Dwarkamai and then it moves to Chavadi. Priest of Samadhi Mandir hand over Baba’s portrait to Viju Bhai and Padukas to Gopinath Bhai (grandsons of Tatya Kote Patil & Bayaji respectively). Baba’s portrait and Padukas are then kept in a Palki and only after the signal of Viju Bhai, palki is taken on the shoulders and moved ahead in the same way as Baba used to get up only after Tatya’s request.

With accompaniment of music, band and other sort of music instruments, procession move towards Chavadi and Baba’s devotee Viju prepare the Chillim which was done by another staunch devotee Shama when Baba was in body. Chillim is then offered to Baba in the Chavadi and after all rituals of offering flowers, scent and Itr, Baba’s night Aarti is performed.

It is a special sight for Baba’s devotees to watch the Palki procession live and so only they gather in numbers on Thursday’s. If one go to blessed land “Shirdi”, then one can find Baba answering prayers as he use to do when he was embodied. May Sai be ever enthroned in the hearts of all.

Om Sai Ram..

Wednesday, 22 April 2015

साई रात्री एंड साई ड्रीम्स

सोने का दीप कपूर की बाती, जगमग ज्योति जले सारी राती। आओ मिलकर शेज आरती गाए, बाबा साई के श्री चरणों में हम सब अंकित हो जाए।। 

Friday, 10 April 2015

श्री चरणों मे हमारा नमन बारम्बार


साई तुम दयालु हो करते भक्तो पर उपकार,
तुम दीनबन्धु हो दीनो की पीड़ा हरते हरबार।

तुमसे लगन लगायी सबने तुम ही हो घरबार,
साई तुम्हारे श्री चरणों मे हमारा नमन बारम्बार॥

ॐ साई राम

May the Merciful BABA SAI

May the Merciful BABA SAI Always Shower his Grace on All Of Us & Our Families and Remove Our Problems and Anxieties by Giving us All - Strength, Goodluck, Success & Happiness with Peace of Mind..

Om Sai Ram...

Tuesday, 7 April 2015

BABA You Alone Can Shape My Spiritual Destiny





Baba SAI, with obedience, I offer the flower of my heart to You at your Lotus Feet. Do keep showering the grace of Your abundant compassion on me. The only gift I could offer is the Faith (Shraddha) I have in You and Patience (Saburi) I have in your decision for me.  Please make use of me as a tool in your cosmic play. Protect me always and see that I move care-free under Your control. I pray to You, with total devotion, to bless me do my duties with noble thoughts and in true spirit. It is sufficient if the responsibilities entrusted to me are good and capable of being shouldered by me. You are the Supreme Bliss that can lead me ever from behind..

You alone can shape my spiritual destiny. Baba SAI Thanks For Everything..

Om Sai Ram..

Friday, 3 April 2015

Sunday, 22 March 2015

साई रात्री एंड साई ड्रीम्स

मेरे सपनो में आते हैं बाबा शिरडी वाले, साई सपनो में दिखते है मुझको शिरडी के गजब नज़ारे।

बैठे द्वारकामाई में बाबा करते हैं मुझको इशारे, सपनों में भी अपने बच्चों के साथ रहते हैं सद्गुरु हमारे बाबा साई प्यारे।

निंद्रा की गोद  में जाने से पहले सच्चे दिल से करो बाबा साई को प्रणाम और सपने में जाओ शिरडी के पावन धाम।

ॐ साई राम

Saturday, 21 March 2015

साई एक फरियाद

नहीं चाहिये कोई सम्मान मुझे, बस साई देना इक वरदान मुझे।
कि निभा सकूँ बाबा मैं फर्ज़ सभी, और चुका सकूँ मैं कर्ज़ सभी।
साई तेरी रज़ा में राज़ी रहूँ सदा, बाबा तेरी रब से कम नहीं कोई अदा।
साई तेरे नाम का जाम मैं पीता रहूँ, बाबा तेरा लंगर चख के जीता रहूँ।
बाबा मेरे जाने का कोई गम ना करे, कोई आँख के आँसू कम ना करे।
साई तेरे चरणों में आखरी धड़कन हो, और कानों में बाबा तेरा सतसंग हो।।

।।श्री सच्चीदानंद सद्गुरु साईनाथ महाराज की जय।।