आओ भक्तजनों मिल के बाबा साई का भजन हम करें।
श्री चरणों में साई के नमन कर अंकित होने की आकांक्षा को व्यक्त हम करें।।
ॐ साई राम
आओ भक्तजनों मिल के बाबा साई का भजन हम करें।
श्री चरणों में साई के नमन कर अंकित होने की आकांक्षा को व्यक्त हम करें।।
ॐ साई राम
साई नाम बड़ा मीठा है कोई गा कर देख ले,
आ जाते है साई कोई बुला कर देख ले।
साई बाबा की दिल से की है जिसने इबादत,
मेरे बाबा ने सदा ही की है उसकी हिफाजत।।
ॐ साई राम