श्री साईनाथ के 108 नमो में से एक नाम यह भी है
"ॐ मार्गबन्धवे नमः"।
भावार्थ जो जीवन पथ के मार्ग का उचित पथ प्रदर्शन करते है उन भक्तवत्सल श्री साई नाथ के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम है।।
ॐ साई राम
श्री साईनाथ के 108 नमो में से एक नाम यह भी है
"ॐ मार्गबन्धवे नमः"।
भावार्थ जो जीवन पथ के मार्ग का उचित पथ प्रदर्शन करते है उन भक्तवत्सल श्री साई नाथ के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम है।।
ॐ साई राम
जब मैं लिखूँ बाबा आपकी शान में, तो कितना कुछ आ जाता है बाबा मेरे ध्यान में।
पर जब मैं लिखने को कलम चलाऊँ, तो बाबा क्या क्या लिखुँ "साई" ये समझ न मैं पाऊँ।
साई आपकी लीलाओं का न होता कोई अंत है, अपने श्री चरणों में मुझको अंकित कर लीलाधर दिखाईये एक और लीला।
आप तो परब्रह्म हैं बाबा, नहीं आप कोई मामूली संत है, अपनी लीलाएँ आप मुझसे लिखवा जाते हो, मेरे साथ ये सारे जग से भी साई नाम के जयकारे लगवाते जाते हो ।।
ॐ साई राम