हर साँस मेरी साई साई पुकारे, इन साँसों के बाबा साई आप ही पालन हारे।।
कष्टो से मुझे मेरे साई एक पल में उबारे, इन साँसों में अंकित हो, बाबा साई बस आपका ही नाम, ॐ साई राम ।।
साई नाम है मातृत्व अहसास, साई साई पुकारे अंकित की हर साँस।।
मेरी सांसों की साई से इतनी अरदास, हर साँस पर हो मुझे बाबा साई आपका अहसास।।
ॐ साई राम