शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Friday, 6 March 2015

Holi Ka Rang SAI Ke Sang...

Holi Darshan Shirdi

हाथों की रेखा

मेरे साई बदल देते हैं पल भर में हाथों की रेखा।
इसकी रहमत से हमने खोटे सिक्कों को भी चलते देखा।।

Monday, 2 March 2015

जय हो जय हो द्वारकामाई

जय हो जय हो द्वारकामाई,
यहाँ साई ने पानी से दिये जलाये हैं,
अपने चमत्कार दिखाये हैं,
श्रद्धा सबुरी के पाठ पढाये है,
सबका मालिक एक की बात बताये है,
अंकित हुए साई चरणों में हम यहाँ,
यहाँ सब भक्तों की झोली भरती है,
द्वारकामाई सबका पेट भरती है,
जय हो जय हो द्वारकामाई।।

ॐ साई राम

Sunday, 1 March 2015

साई साई साई

साई तेरी नागरी में एक छोटा सा मेरा भी बसेरा हो, तेरे भक्तो में बाबा एक नाम भी मेरा हो, द्वारकामाई में भक्त जब चूमे तेरे श्री चरणों को बाबा तो उन भक्तों में एक नाम  मेरा भी अंकित हो।।
***********************************