शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Saturday, 2 August 2014

साँईं मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई

मैं तन्हा था बाबा आपके बिना,
मैं मजबूर था साँईं आपके बिना,
कोई मित्र नहीं था मालिक आपके बिना,
आप ने जो किया बाबा ना कोई कर पाएगा,

साँईं आप आए मेरे जीवन में,
बाबा आपके साथ बहार आ गई,
अब ना तन्हाई हैं ना ही कोई मजबूरी,
आप के साथ दो मित्र और मिले,
श्रध्दा और सबूरी,
मेरे अंग संग आप सहाई,
मेरे साँईं साँईं साँईं,
स्वीकार करो, इस दास से,
साँईं मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई।।

ॐ साँईं राम

बाबा साँईं कहते हैं

मुझ को कहाँ ढुडे रे बन्दे में तो तेरे पास में,
न तिरत में न मूरत में न एकांत निवास में,
न मंदिर में न मश्जिद में न काबे कैलाश में,
में तो तेरे पास में बन्दे में तो तेरे पास में,
खोजो तो तुरन्त मिल जाऊ एक पल की तलाश में,
कहत कबीर सुनो भाई साधो में तो हूँ विशवास में,
ओ बन्दे रे में तो तेरे पास में.. 

ॐ साँईं राम..

Friday, 1 August 2014

Sai Ashtothram -- (In English With Meaning)

  1. OM SHRI SAINATHAYA NAMAH
    ॐ श्री साईनाथाय नमः
    My humble salutation to the venerable Master, Shri Sainatha.
  2. OM LAKSHMEE NARAYANAYA NAMAH
    ॐ लक्ष्मीनारायणाय नमः
    My humble salutation to the epitome of Shri Lakshmi Narayana, one of the Trimurthis, the Master of Preservation.
  3. OM KRISHNA- RAMA- SHIVA- MARUTHYADIROOPAYA NAMAH
    ॐ कृष्णरामशिवमारूत्यादिरूपाय नमः
    My humble salutation to the embodiment of Krishna and Rama, the avatars of Shri Mahavishnu - (the Preserver), one of the Trimurthis - Shri Shiva (the Destroyer) and Maruthi - Shri Rama's humble follower, who symbolised power and yet, displayed pure devotion, to his Master.
  4. OM SHESHASHAAYINE NAMAH
    ॐ शेषशायिने नमः
    My humble salutation to the embodiment of Shesha Shayi, the Lord Mahavishnu, resting on the multi - headed Shesha Naga, the serpent.
  5. OM GODAVARI TATA SHILADI VASINE NAMAH
    ॐ गोदावरीतटशीलाधीवासिने नमः
    My humble salutation to Shri Sainath, who resides at Shiladi (Shridi) - on the banks of the holy river Godavari.

Thursday, 31 July 2014

Sai Ratri & Sai Dreams


Tu Guru Pita Tu Mata, Tu Sabhi Guno Ka Daata, Yeh Hai Prarthana Hamari, So Jaao Neendh Pyaari..

Tere Nain Thak Gaye Hai Bhakton Ke Darshano Se, Sab So Gaye Hai Jaakar Tere Sameep Aakar..

Yeh Hai Prarthana Hamari, So Jaao Neendh Pyaari, So Jaao Neendh Pyaari..

Sai Ram Sai Ram Sai Ram Sai Ram Sai Ram Sai Ram Sai Ram Sai Ram...

Om Sai Ram..

Tuesday, 29 July 2014

बाबा साईं

सबका साँझा सबका प्यारा
साईं है पवन ईष्ट हमारा
धनुषधारी राम है साईं
मुरलीधर घनश्याम है साईं
कोई कहे यह सिद्ध सन्यासी

Sai Ratri & Sai Dreams


Chant SAI's name with deep love, SAI will fulfill your wishes and increase your devotion..

Om Sai Ram..

Monday, 28 July 2014

स्वयं को साईं चरणों में अंकित कर दो

सुबह उठते ही बाबा साईं का शुक्रिया करो, दोनो हाथ जोड़ कर उस मलिक को याद करो, बाबा के चरणों मे खुद को अंकित कर दो।।

साईं मै तुमको याद करता हूँ, दर्शन दो बाबा, हे जीवन में सही रहा दिखाने वाले बाबा तुझे प्रणाम।।

तरह तरह की खुशी देने वाले प्रभु तू ही सब कुछ देने वाला है, मै तुमको प्रणाम करता हूँ, तेरे चरणों में स्वयं को अंकित करता हूं।।

बाबा एक नयी सुबह के लिए प्रणाम , शुक्रिया, मेरा दिन शुभ हो, मंगलमय हो, मेरे अंग संग रहना आप साईं।।

मै स्वयं को, अपने आप को साईं आपके कमल चरणों में अंकित करता हूँ ।।

ऐसा करने से आपके जीवन में बदलाव ज़रूर आएगा और एक नयी उर्जा मिलेगी ।।

ॐ साईं राम