शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Thursday, 25 September 2014

भेट माँ के नाम बोलो ॐ साई राम

सोम सोम दे भरे भंडार तेरे,
मंगल मेहर दा बक्शो दान माता।
बुध बुद्धि दे विच प्रकाश होवे,
वीर वीरता दा बक्शो दान माता।

Wednesday, 24 September 2014

आप सभी को नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएँ



मैं मांगता तुमसे मेरी साई माँ वो चीज मुझको जरुर देना,
मिले ज़माने की सारी खुशियाँ मगर ना मुझको गुरुर देना,
ना देना चाहे कुबेर का धन मगर सलीका जरूर देना,
उठा के सर जी सकू जहाँ में तूम इतनी इज्जत जरुर देना।।

जय माता दी
ॐ साई माँ

Tuesday, 23 September 2014

सदगुरु की संगत


जिस प्रकार से अंधकार को मिटाने के लिए दीपक दीया या बिजली का बल्ब जलाया जाता है, रोशनी करना जरूरी है वैसे ही सदगुरू अपनी शरण में आने वाले के मन में व्याप्त अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर करने के लिए ज्ञान का दीपक जला देते हैं।

जैसे प्रकाश के जलते ही अंधकार स्वत: नष्ट होने लगता है वैसे ही सदगुरु की संगत से अंधकार खत्म होने लगता है और मनुष्य की दृष्टि ही बदल जाती है। गुरु के आशीर्वाद से नाशवान पदार्थो के प्रति अरुचि होने लगती हैं और सद पथ पर चलने की प्रेरणा मिलती है जिससे परमात्मा का साक्षात्कार सुलभ हो जाता है इसलिए मनुष्य के लिए जीवन में सच्चे गुरु का चुनाव आवश्यक है। गुरु की संगत से प्रकाश का मार्ग प्रशस्त होता है और प्रभु की प्राप्ति का रास्ता सुगम हो जाता हैं। बाबा को पाने के लिए पहले मनुष्य को अपना मन निर्मल करते हुए अहम व लोभ का त्याग करना होगा। सदगुरू श्री साई के चरणों में स्वयं को अंकित करो बाबा तुम्हें जीवन पर्यान्त सही मार्ग दर्शन करायें ।।

ॐ साई राम