शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Saturday, 11 July 2015

साई सबके भाग्य विधाता हैं

साई से बड़ा न कोई दाता है, साई सबका भाग्य विधाता है, दर पे बाबा साई के जो भी आता है, बिन मांगे वो सब सुख पाता है।।

ॐ साई राम

साई सबके भाग्य विधाता हैं

साई से बड़ा न कोई दाता है, साई सबका भाग्य विधाता है, दर पे बाबा साई के जो भी आता है, बिन मांगे वो सब सुख पाता है।।

ॐ साई राम

ॐ साई राम

प्रेम मुदित मन से कहो ॐ साई राम,
साई साई साई श्री साई साई साई,
पाप कटें दुःख मिटें लेते ही साई का नाम,
भव समुद्र सुखद नाव एक साई नाम,
परम शांति सुख निधान नित्य जपो साई नाम,
निराधार को आधार देता एक साई नाम,
संत हृदय सदा बसता साई राम,
परम गोप्य परम इष्ट मंत्र ॐ साई राम,
सतत जपत दिव्य साई नाम,
साई साई साई श्री साई साई साई,
मात पिता बंधु सखा सब को अंकित का ॐ साई राम,
भक्त जनन जीवन धन एक बाबा साई राम।।

ॐ साई राम

भक्तों की आस साई मिलन की प्यास

बाबा साई पर करे जो अटूट विश्वास, साई रहते हमेशा उनके पास, पूरी करते हैँ साई उनकी अपने श्री चरणों में अंकित होने की आस, पूजा हो नमाज़ हो या हो अरदास, हर भक्त की आकांक्षा साई के चरणों में करना है वास, सभी देवों के रुप मेँ है साई का ही वास, साई के लिए उनके सभी भक्त हैं सबसे खास।।

ॐ साई राम

साई आपकी कृपा से आज सलामत मेरा हाथ ह

साई आपकी कृपा से आज सलामत मेरा हाथ है, जिन हाथ से आपको चन्दन लगाया जरूर आपके स्पर्श में बाबा कोई बात है।।

न जाने आज क्या हो जाता बाबा, जरूर आपके प्यार की यह सौगात है, जो सलामत मेरा हाथ है।।

साई आपको ही उस पल मैंने चन्दन से सजाया था और बाबा अपने उपहार स्वरुप मुझे बचाया था।।

तेजाब कर देता है रंग को बाद रंग, साई आपकी उदी ने निखार दिया है मेरा रंग।।

साई, शुक्राना करू तेरा हज़ार विनती है मेरी बारां बार, साई जी हमेशा रखना बरकार अपना ये प्यार, करू मैं विनती बारां बार।।

ॐ साई राम

Sunday, 5 July 2015

साई बाबा

जन्मदिन है आकांक्षा तुम्हारा और मिल गया मुझे उपहार, तुम्हारे आने से ही महका है मेरा सब घर संसार।।

बाबा साई मुझे अपने श्री चरणों में अंकित करो ऐसे, कि मेरी सब आकांक्षा पूरी हो जाये जैसे।।

बाबा साई मुझे चरणों में अंकित करो ऐसे, कि मेरी सब आकांक्षा पूरी हो जाये जैसे।।

बाबा साई की कृपा से अंकित को आकांक्षा मिल गई, अंकित के दिल की कली पल भर में ही खिल गई।।

साई आपके श्री चरणों में अंकित होने की आकांक्षा है।।

मेरे देवा हो तुम, मेरे दाता हो तुम, मेरी क़िस्मत के साई विधाता हो तुम, मेरे माता पिता हो साई तुम ही गुरु, ई लव यू साई ई लव यू।।

कष्टो से मुझे मेरे साई एक पल में उबारे, इन साँसों में अंकित हो, बाबा साई बस आपका ही नाम, ॐ साई राम ।।

मेरे शिरडी के साई जी, मुझको भी बुला लो शिरडी में, बैठा हूँ कोलकाता में, साई दिल है मेरा शिरडी में।।

तेरी जय जय कार है जी तेरी जय जय कार है, शिरडी वाले बाबा तू तो ईश्वर का अवतार है।।

मेरे शिरडी के साई, मैं हू तेरा दीवाना, करू रोज़ तेरी पूजा, कोई तुझ सा न दूजा।