तेरे हर हूक्म पर साई मैं गुजारा करुँ,
तेरी हर रज़ा को बाबा मैं गँवारा करु,
बने आईना तूँ मेरा सतगुरु,
तुझे देख-देख खुदको बाबा मैं सँवारा करु..।।
ॐ साई राम
तेरे हर हूक्म पर साई मैं गुजारा करुँ,
तेरी हर रज़ा को बाबा मैं गँवारा करु,
बने आईना तूँ मेरा सतगुरु,
तुझे देख-देख खुदको बाबा मैं सँवारा करु..।।
ॐ साई राम
बाबा साई तेरा धाम अति प्यारा,
बहती यहाँ भक्ति रस धारा।
साई नाम का जिसने लिया सहारा,
जीवन बगियाँ को साई ने खूब सँवारा ।।
ॐ साई राम