जब से बाबा साई के श्री चरणों में अंकित होने की आकांक्षा दिल में मेरे जागी है, हर पल हर छण श्री गणेश ने बाबा साई रूप में हमारी जिंदगी सवारी है। साई हैं मेरे देवा साई हैं मेरे गणेश हम भक्तो की सुन लो हे लम्बोदर साई गणेश।।
जब जब शिरडी के दरबार में करता हू मैं साई आपको नमन, दर्शन देते हो मुझे आप धार के रूप गजानं। हर पल चहुँ साई गणेश आपका दीदार ख़ुशियाँ दो हम बच्चों को बरम्बार॥
जय साई गणेश
No comments:
Post a Comment