शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Monday, 17 February 2014

साई मुझे अपने दर्शन की भीख दो..

ॐ श्री साईंनाथाय नम:


साई मुझे अपने दर्शन की भीख दो, 
किसि का बुरा न करूँ ऐसी सीख दो
आके करलो बाबा मेरे मन मन्दिर मे बसेरा
कबसे खड़ा है तेरी रह में बच्चा अंकित तेरा 

बस ऐसा चमत्कार हो जाये बाबा साँस में यहाँ लू,
साई और तुझे पता वह हो जाये।।

कर दे मालिक कृपा कर दे बाबा कल्याण,
तेरे दर पे आ गिरा तेरा बालक अंकित नादान।। 


बाबा के पवित्र चरणों में हम बच्चो की तरफ से शत शत नमन..
साँई बाबा जी की कृपा सभी पर निरंतर बनी रहे..!!


 ॐ साई श्री साई जय जय साई।।

1 comment: