सबका साँझा सबका प्यारा
साईं है पावन इष्ट हमारा
धनुष धारी राम है साईं
मुरलीधर घनश्याम है साईं
कोई कहे यह सिद्ध सन्यासी
कोई कहे कैलाश का वाशी
बम भोला शिव शंकर साईं
ब्रह्मा रूप है पुष्कर साईं
कोई कहे एक पीर है साईं
पहुंचा हुआ फ़क़ीर है साईं
कहता कोई रहमान है साईं
नानक दया निधान है साईं
कभी लगे रविदास की मूरत
दत्त गुरु की जैसी सूरत
दिखता ये ही कबीर के जैसा
प्रेम पुंज महावीर के जैसा
अंजनीसुत हनुमान भी साईं
गणपति सुख की खान भी साईं
यशु सा लागे कभी दयालु
बुद्ध के जैसा ही कृपालु
बाल्मीकि का तप है साईं
तिरुपति का जप है साईं
बद्री और केदार भी साईं
जग्गनाथ ओमकार भी साईं
नामदेव की भक्ति वाला
बालाजी की शक्ति वाला
भरत की जैसी सेवा साईं
दया भाव का मेवा साईं
भयहारी दुखभंजन साईं
सब देवो का संगम साईं
और न ऐसा संत मिलेगा
सर्व ज्योत भगवंत मिलेगा
ॐ साईं राम
No comments:
Post a Comment