Pages

Saturday, 11 July 2015

ॐ साई राम

प्रेम मुदित मन से कहो ॐ साई राम,
साई साई साई श्री साई साई साई,
पाप कटें दुःख मिटें लेते ही साई का नाम,
भव समुद्र सुखद नाव एक साई नाम,
परम शांति सुख निधान नित्य जपो साई नाम,
निराधार को आधार देता एक साई नाम,
संत हृदय सदा बसता साई राम,
परम गोप्य परम इष्ट मंत्र ॐ साई राम,
सतत जपत दिव्य साई नाम,
साई साई साई श्री साई साई साई,
मात पिता बंधु सखा सब को अंकित का ॐ साई राम,
भक्त जनन जीवन धन एक बाबा साई राम।।

ॐ साई राम

No comments:

Post a Comment