Pages

Saturday, 11 July 2015

भक्तों की आस साई मिलन की प्यास

बाबा साई पर करे जो अटूट विश्वास, साई रहते हमेशा उनके पास, पूरी करते हैँ साई उनकी अपने श्री चरणों में अंकित होने की आस, पूजा हो नमाज़ हो या हो अरदास, हर भक्त की आकांक्षा साई के चरणों में करना है वास, सभी देवों के रुप मेँ है साई का ही वास, साई के लिए उनके सभी भक्त हैं सबसे खास।।

ॐ साई राम

No comments:

Post a Comment