शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Sunday, 2 March 2014

साई तू मेरी आस है, साई तेरे चरणो को छूना, ही मेरा प्रयास है

साई तुम भगवन हो,
साई तुम हो रक्षक,
साई आवाज हो, 
बाबा तू मेरी आस है,
साई तेरे चरणो को छूना,
ही मेरा प्रयास है.. 

किसी गरीब कि चादर हो तुम साई,
किसी के घर का दीपक भी तुम हो,
किसी के दिल का आरमान हो,
मेरी तुम तुम साई दिल ओ जान हो.. 

साई तू मेरी आस है,
साई तेरे चरणो को छूना,
ही मेरा प्रयास है.. 

तुम तोह हो बाबा अल्लाह,
तुम हो शिव राम,
तुम्हे कौन क्या दे सकता,
तुम हो फ़क़ीर महान।। 

साई तू मेरी आस है,
साई तेरे चरणो को छूना,
ही मेरा प्रयास है.. 

बस दिन के चारो पेहर लू तेरा नाम,
साई राम साई राम साई राम.. 

तुझको पाकर जीवन आपना में सफल मनु,
तेरे चरणो को चु कर ज़िन्दगी के मकसद को ख़तम जानु।।


साई तू मेरी आस है,
साई तेरे चरणो को छूना,
ही मेरा प्रयास है.. 


   ॐ साई राम                    : अंकित कपूर 

No comments:

Post a Comment