साई तुम भगवन हो,
साई तुम हो रक्षक,
साई आवाज हो,
बाबा तू मेरी आस है,
साई तेरे चरणो को छूना,
ही मेरा प्रयास है..
किसी गरीब कि चादर हो तुम साई,
किसी के घर का दीपक भी तुम हो,
किसी के दिल का आरमान हो,
मेरी तुम तुम साई दिल ओ जान हो..
साई तू मेरी आस है,
साई तेरे चरणो को छूना,
ही मेरा प्रयास है..
तुम तोह हो बाबा अल्लाह,
तुम हो शिव राम,
तुम्हे कौन क्या दे सकता,
तुम हो फ़क़ीर महान।।
साई तू मेरी आस है,
साई तेरे चरणो को छूना,
ही मेरा प्रयास है..
बस दिन के चारो पेहर लू तेरा नाम,
साई राम साई राम साई राम..
तुझको पाकर जीवन आपना में सफल मनु,
तेरे चरणो को चु कर ज़िन्दगी के मकसद को ख़तम जानु।।
साई तू मेरी आस है,
साई तेरे चरणो को छूना,
ही मेरा प्रयास है..
साई तुम हो रक्षक,
साई आवाज हो,
बाबा तू मेरी आस है,
साई तेरे चरणो को छूना,
ही मेरा प्रयास है..
किसी गरीब कि चादर हो तुम साई,
किसी के घर का दीपक भी तुम हो,
किसी के दिल का आरमान हो,
मेरी तुम तुम साई दिल ओ जान हो..
साई तू मेरी आस है,
साई तेरे चरणो को छूना,
ही मेरा प्रयास है..
तुम तोह हो बाबा अल्लाह,
तुम हो शिव राम,
तुम्हे कौन क्या दे सकता,
तुम हो फ़क़ीर महान।।
साई तू मेरी आस है,
साई तेरे चरणो को छूना,
ही मेरा प्रयास है..
बस दिन के चारो पेहर लू तेरा नाम,
साई राम साई राम साई राम..
तुझको पाकर जीवन आपना में सफल मनु,
तेरे चरणो को चु कर ज़िन्दगी के मकसद को ख़तम जानु।।
साई तू मेरी आस है,
साई तेरे चरणो को छूना,
ही मेरा प्रयास है..
ॐ साई राम : अंकित कपूर
No comments:
Post a Comment