Pages

Sunday, 22 March 2015

साई रात्री एंड साई ड्रीम्स

मेरे सपनो में आते हैं बाबा शिरडी वाले, साई सपनो में दिखते है मुझको शिरडी के गजब नज़ारे।

बैठे द्वारकामाई में बाबा करते हैं मुझको इशारे, सपनों में भी अपने बच्चों के साथ रहते हैं सद्गुरु हमारे बाबा साई प्यारे।

निंद्रा की गोद  में जाने से पहले सच्चे दिल से करो बाबा साई को प्रणाम और सपने में जाओ शिरडी के पावन धाम।

ॐ साई राम

No comments:

Post a Comment