Pages

Monday, 2 March 2015

जय हो जय हो द्वारकामाई

जय हो जय हो द्वारकामाई,
यहाँ साई ने पानी से दिये जलाये हैं,
अपने चमत्कार दिखाये हैं,
श्रद्धा सबुरी के पाठ पढाये है,
सबका मालिक एक की बात बताये है,
अंकित हुए साई चरणों में हम यहाँ,
यहाँ सब भक्तों की झोली भरती है,
द्वारकामाई सबका पेट भरती है,
जय हो जय हो द्वारकामाई।।

ॐ साई राम

No comments:

Post a Comment