साई आपका ही प्यार है हम बच्चों की चॉकलेट प्यारी।
बाबा आपके प्यार से ही मिलती हैं हमें जग की खुशियाँ सारी।।
साई आपके नाम में है मिश्री से ज्यादा मिठास।
बाबा हम बच्चों के लिए तो उदी ही है चॉकलेट से खास।।
साई आज तुम्हें कौन सी दे चॉकलेट खास।
तुम्हीं से है बाबा हमारे जीवन में सारी मिठास।।
No comments:
Post a Comment