Pages

Tuesday, 20 January 2015

बाबा साई :: 

"मै तुम्हारे ह्रदय मे विराजमान हूँ, सभी जीवित प्राणियों के ह्रदय में, मै ही व्याप्त हूँ। चाहे इस संसार में तुम कही भी जाओ, में हर जगह तुम्हारे साथ ही जाता हूँ । तुम्हारा ह्रदय ही मेरा घर है। में तुम्हारे अंत:करण में निवास करता हूँ"।।

मुझे सबसे ज्यादा प्यारा वो भक्त है जो हर किसी जरुरतमंद इंसान की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता हो और हर किसी के सुख और दुःख में शामिल होता हो और किसी गरीब, बेसहारा जरुरतमंद इंसान की मदद करना ही तो मेरी भक्ति करना है।।
अल्लहा मालिक
ॐ साई राम

No comments:

Post a Comment