Pages

Saturday, 13 December 2014

साई साई साई ।।

शिर्डी आये-हम दर्शन पाए,
ये साई का प्यार है।
आकर देख ले साई की लीला,
महिमा अपरम्पार है ।।
ॐ    साई    राम



साई जी नू दिल विच वसाई रखना,
ध्यान साई चरणा विच लाई रखना।।
ॐ    साई    राम



काश मैं यंत्र ऐसा कोई पाऊँ, अपना घर शिर्डी में ही बनाऊं, सदा रहूँ मैं साई आपके द्वारे, साक्षात दर्शन हों बाबा आपके न्यारे ।।
ॐ साई राम



देखो आवाज़ देकर पास बाबा साई को पाओगे, आओगे तन्हा पर तन्हा न जाओगे, दूर रहकर भी तुमपे नज़र है हमारे साई की, बाबा हाथों से थाम लेंगे जब भी ठोकर खाओगे।।
ॐ साई राम


जब हम द्वारकामाई में आकर, साई आपको याद करते हैं
आनंदित हो सारी खुशियाँ, झोली में भरते है ।।
ॐ साई राम


सब दिन न रहे एक समान,
चिंता त्यागो जपो साईं नाम


ॐ साईं नमो नम: श्री साईं नमो नम:
जय जय साईं नमो नम: श्री सद्गुरु साईं नमो नम:
साईं साईं जपो श्री साईं साईं जपो 



No comments:

Post a Comment