Pages

Saturday, 22 November 2014

सबका मालिक एक

ना कोई गम, ना ही कोई शिकायत होगी,
साई की रहमत की हर पल इनायत होगी,
कर लें साई नाम का सिमरन तू आठों पहर,
अमृत बन जाएगा तेरे जीवन का जहर,
सबका मालिक एक - मन में ऐसा ठान लें,
बाबा साई का बन जा और उनको अपना मान ले।।

ॐ साई राम

No comments:

Post a Comment