तुम हो मेरे रखवाले, तुम हो मेरे भाईं,
तुम हो मेरे रघुनन्दन, तुम हो मेरे साईं,
रक्षा डोरी मैंने तुमको बान्धी, तुम हो मेरे भाईं,
रक्षाबन्धन की मेरे प्यारे बाबा ढेर सारी बधाई।।
क्षमा करो अपराध सब,
साईं भईया परम उदार,
चरणों में अंकित कर,
बिगड़ी देहु संवार।।
No comments:
Post a Comment