Pages

Monday, 28 July 2014

स्वयं को साईं चरणों में अंकित कर दो

सुबह उठते ही बाबा साईं का शुक्रिया करो, दोनो हाथ जोड़ कर उस मलिक को याद करो, बाबा के चरणों मे खुद को अंकित कर दो।।

साईं मै तुमको याद करता हूँ, दर्शन दो बाबा, हे जीवन में सही रहा दिखाने वाले बाबा तुझे प्रणाम।।

तरह तरह की खुशी देने वाले प्रभु तू ही सब कुछ देने वाला है, मै तुमको प्रणाम करता हूँ, तेरे चरणों में स्वयं को अंकित करता हूं।।

बाबा एक नयी सुबह के लिए प्रणाम , शुक्रिया, मेरा दिन शुभ हो, मंगलमय हो, मेरे अंग संग रहना आप साईं।।

मै स्वयं को, अपने आप को साईं आपके कमल चरणों में अंकित करता हूँ ।।

ऐसा करने से आपके जीवन में बदलाव ज़रूर आएगा और एक नयी उर्जा मिलेगी ।।

ॐ साईं राम

No comments:

Post a Comment