Pages

Thursday, 29 May 2014

साँई मिले थे

साँई मिले थे मुझको कल रात सोते सोते,
करते रहे थे बाते सुप्रभात होते होते,
वो सामने थे मेरे मै उनके सामने था,
था हाथ मेरे सर पे,  मै चरणों को धो रहा था,
बोले क्यों रो रहा है , मेरे साथ होते होते.... ।।

।। ॐ श्री साईं राम ।।

No comments:

Post a Comment