Pages

Monday, 17 February 2014

साई मुझे अपने दर्शन की भीख दो..

ॐ श्री साईंनाथाय नम:


साई मुझे अपने दर्शन की भीख दो, 
किसि का बुरा न करूँ ऐसी सीख दो
आके करलो बाबा मेरे मन मन्दिर मे बसेरा
कबसे खड़ा है तेरी रह में बच्चा अंकित तेरा 

बस ऐसा चमत्कार हो जाये बाबा साँस में यहाँ लू,
साई और तुझे पता वह हो जाये।।

कर दे मालिक कृपा कर दे बाबा कल्याण,
तेरे दर पे आ गिरा तेरा बालक अंकित नादान।। 


बाबा के पवित्र चरणों में हम बच्चो की तरफ से शत शत नमन..
साँई बाबा जी की कृपा सभी पर निरंतर बनी रहे..!!


 ॐ साई श्री साई जय जय साई।।

1 comment: