Pages

Sunday, 10 November 2013

Om Sai Sharanam Mantra

"ओम साई शरणम" मंत्र का जाप अनवरत रूप से करते रहे !
सोते-जागते ,चलते-फिरते ,काम करते उठते-बैठते इस मंत्र
का जाप किसी भी अवस्था मे करते रहने का अभ्यास करें
और आप पायेंगे की कोई शक्ति तुम्हारे साथ हरवक़्त रहती
है जो तुम्हारे बिगड़े काम बना रही है,दुख-दर्द मे तुम्हारे साथ
खड़ी है,तुम्हे हिम्मत दे रही है और जीवन के हर मोड पर वह
उपस्थित है ! साई के इस अद्भुत मंत्र की शक्ति जब आप जान
व समझ जाये तब अपने इष्ट-मित्रों को भी इस मंत्र के जाप
हेतु कहें !

साई प्रभु आप सब का कल्याण करें !

यही हमारी शुभ कामना है !

No comments:

Post a Comment