Pages

Wednesday, 20 November 2013

आप सभी को साईं वार की शुभकामाए...

ॐ साईं राम



साई तेरी चोखट पे आना मेरा काम है,

मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है !

जिसका सहारा कोई भी न हो,

उसको अपना बनाना तेरा काम है !


साईं हवा नहीं जो खो जायेंगे ,
साईं वक़्त नहीं जो गुजर जायेंगे ,
साईं मौसम नहीं जो बदल जायेंगे ,
साईं तो आंसू हैं जो खुशी और गम दोनों में नज़र आयंगे …


आप सभी को साईं वार की शुभकामाए...


No comments:

Post a Comment