Pages

Sunday, 4 September 2016

साई हैं मेरे देवा साई हैं मेरे गणेश

जब से बाबा साई के श्री चरणों में अंकित होने की आकांक्षा दिल में मेरे  जागी है, हर पल हर छण श्री गणेश ने बाबा साई रूप में हमारी जिंदगी सवारी है। साई हैं मेरे देवा साई हैं मेरे गणेश हम भक्तो की सुन लो हे लम्बोदर साई गणेश।।

जब जब शिरडी के दरबार में करता हू मैं साई आपको नमन, दर्शन देते हो मुझे आप धार के रूप गजानं। हर पल चहुँ साई गणेश आपका दीदार ख़ुशियाँ दो हम बच्चों को बरम्बार॥

जय साई गणेश