SHRI SACHIDANAND SADGURU SAINATH MAHARAJ KI JAI....
आओ भक्तजनों मिल के बाबा साई का भजन हम करें। श्री चरणों में साई के नमन कर अंकित होने की आकांक्षा को व्यक्त हम करें।।
ॐ साई राम
साई नाम बड़ा मीठा है कोई गा कर देख ले, आ जाते है साई कोई बुला कर देख ले। साई बाबा की दिल से की है जिसने इबादत, मेरे बाबा ने सदा ही की है उसकी हिफाजत।।