Pages

Tuesday, 12 August 2014

बाबा आपकी कामी

बाबा आपकी कामी भी है ,
आपका एहसास भी है,
साई तू दूर भी है,
साई तू मेरे पास भी है,
तुने खुद नवाज़ा है,
आपनी भक्ति से मुझे,
साईं तेरा का शुक्र भी है,
खुद पे नाज़ भी है। 


ॐ  साईं राम